Shilpi Raj Holi Song: शिल्पी राज ‘क देलू कचड़े’ देखें नया वीडियो हो रहा वायरल
Shilpi Raj Holi Song: बिहार में सरस्वती पूजा समाप्त होने के साथ फागुन महीने का जो खुमार है वो देखने को मिल रहा है. ऐसे में रिलीज़...

Shilpi Raj Holi Song: बिहार में सरस्वती पूजा समाप्त होने के साथ फागुन महीने का जो खुमार है वो देखने को मिल रहा है. ऐसे में रिलीज़ हो रहे होली के गाने इस खुमारी को और भी बढाने का काम कर रहे हैं.
देखें नया वीडियो हो रहा वायरल
होली का त्योहार आने में वैसे तो अभी पूरा एक महीने से भी ज्यादा है लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने होली के त्योहार की अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में ट्रेंडिंग क्वीन शिल्पी राज ने MMS कांड से चर्चा में आई भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अपना नया होली गीत ‘क देलू कचड़े’ (Ka Delu Kachde) रिलीज कर दिया है. ये आपको पता ही होगा कि शिल्पी राज हर वीक 4 से 5 गाने रिलीज करती हैं. ऐसे में शिल्पी राज के गानों का भोजपुरी गानों के फैंस को रिलीज होने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है. गाने को रिलीज़ होते ही बिहार के लोग सबसे जयदा देखते हैं.
होली में ‘क देलू कचड़े’: Shilpi Raj Holi Song
आपको बता दें कि शिल्पी राज के गानों को लेकर उनके फैंस बहुत ही इंतजार करते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर रिलीज होने के साथ ही उनका नया गाना आग की तरह वायरल हो रहा है.शिल्पी राज का यह भोजपुरी होली गाना (Bhojpuri Holi Gana) ‘क देलू कचड़े’ (Ka Delu Kachde) को वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. भोजपुरी के शिल्पी राज के इस गाने में कई नए अभिनेताओं को देखा जा सकता है. और लोगों को शिल्पी राज का नया होली गीत बहुत पसंद आ रहा है. रिलीज होने के कुछ घंटे के अंदर ही इस गाने को 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कलाकारों मे गाने के वीडियो में बहुत ही नोकझोंक देखने को मिल रही है.
‘क देलू कचड़े’ (Ka Delu Kachde)
ये गाना ‘क देलू कचड़े’ लोगों को बहुत पसंद आया है. खासकर बात अगर भोजपुरी की हो तो क्यों न आये पसंद भी क्युकी भोजपुरी फैंस भी इन गानों का बहुत ही इंतजार करते हैं.
इस गाने को शिल्पी राज ने ‘क देलू कचड़े’ (Ka Delu Kachde) को रंजीत सिंह के साथ गाया है. शिल्पी राज इस गाने को दीपक दिलदार के भी साथ गाया है. आपको बता दें कि अब तक इस गाने को 3 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके है, 200 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. आपको बता दें कि शिल्पी राज अभी कुछ दिनों से लगातार नए नए गाने गा रही हैं. हर सप्ताह शिल्पी राज 4 से 5 गाने रिलीज कर रही हैं. वैसे आपको बता दें कि गाने ज्यादा वायरल तो नहीं होते लेकिन जो शिल्पी के फैंस हैं वो लोग जरूर इन गानों को प्यार देते हैं खासकर बिहारी लोग इन गानों को ज्यादा देखते हैं.