अर्थ जग़त

TCS Share Price: TCS के शेयर 3% तक गिरे, शेयर बाजार में IT और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली

TCS Share Price: IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्सिवेज (TCS) के तिमाही नतीजे निवेशकों की एक्सपेक्टेशंस पर खरा नहीं उतर....

TCS Share Price: IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्सिवेज (TCS) के तिमाही नतीजे निवेशकों की एक्सपेक्टेशंस पर खरा नहीं उतर पाए और इसके शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में करीब 3% तक गिर गए.
बीएसई में टीसीएस का शेयर 2.67% गिरकर 3,231 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गया. इसी तरह NSE में भी कंपनी का शेयर 2.70% गिरकर 3,230.10 के रेट पर खिसक गया.

IT और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली: TCS Share Price

TCS के शेयर शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले सेंसेक्स समूह के शेयर रहे. सेंसेक्स 437 अंक तक लुढ़कते हुए 60,310.31 अंक पर आ गया है.

TCS ने एक दिन पहले ही दिसंबर तिमाही के रिजल्ट घोषित किए थे जिसमें शुद्ध लाभ 11% बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये हो जाने की जानकारी दी गई. हालांकि प्रॉफिट मार्जिन घटने और सौदों की संख्या को लेकर कुछ नरमी देखने को मिली.उर्मी शाह सैमको सिक्योरिटीज की विश्लेषक ने कहा, “टीसीएस के लिए अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग इनकम बढ़ने के बावजूद प्रोफिटेबिलिटी उतनी नहीं बढ़ी है. इसके अलावा करंट फाइनेंसियल ईयर की चौथी तिमाही पर नजर रहेगी.”

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 243 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

वैश्विक बाजारों में मिक्स्ड अप्प्रोच के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में आईटी एवं बैंकिंग शेयरों में सोल्ड आउट होने से शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट इंटरएड की गई.

विदेशी निवेशकों के इंडियन मार्केट्स से विथड्रावल का सिलसिला जारी रखने से भी डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट्स पर नेगेटिव असर पड़ा.BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 243 अंक गिरकर 60,504.30 अंक पर आ गया है. वहीं NSE का निफ्टी 61.75 अंक गिरकर 18,039.45 अंक पर कारोबार कर रहा था.पिछले बिज़नेस डे पर सेंसेक्स 846.94 अंक चढ़कर 60,747.31 अंक पर क्लोज्ड हुआ था. निफ्टी भी 241.75 अंक की बढ़त के साथ 18,101.20 अंक पर रहा था.सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS),

  1. इंफोसिस,
  2. एचडीएफसी,
  3. एचडीएफसी बैंक,
  4. इंडसइंड बैंक,
  5. मारुति सुजुकी,
  6. भारतीय स्टेट बैंक,
  7. टेक महिंद्रा,
  8. आईटीसी और
  9. आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस

  • देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर स्टार्टिंग कारोबार में 2% के नुकसान में रहे.
  • हालांकि कंपनी ने एक दिन पहले ही दिसंबर तिमाही के अपने रिजल्ट डेक्लारेड किए थे
  • जिसमें उसने नेट प्रॉफिट 11% बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहने की जानकारी दी.
  • टाटा मोटर्स, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, टाटा स्टील और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में बढ़ोत्तरी देखी गई.
  • एशिया के अन्य बाजारों में सोल और टोक्यो बढ़ोत्तरी पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकाग में गिरावट का रुख देखने को मिला.
  • अमेरिका के शेयर मार्किट सोमवार को मिले-जुले कारोबार के साथ बंद हुए थे.
  • इस बीच इंटरनेशनल आयल स्टैण्डर्ड ब्रेंट क्रूड 0.44% घटकर 79.32 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
  • विदेशी इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स ने इंडियन मार्केट्स से निकासी का सिलसिला जारी रखा है.
  • उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को फॉरेन इन्वेस्टर्स ने 203.13 करोड़ रुपये की नेट सेल्स की.

Show More

Related Articles

Back to top button