भोजपुरी

Akshara Singh: अक्षरा सिंह के ये देसी लुक्स, जिसमें अक्षरा लगीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी ज्यादा खूबसूरत

Akshara Singh: भोजपुरी जगत में अपने गानों से और अपने लुक को लेकर तहलका मचाने वाली अक्षरा सिंह ज्यादातर अपने फैशनेबल लुक्स...

Akshara Singh: भोजपुरी जगत में अपने गानों से और अपने लुक को लेकर तहलका मचाने वाली अक्षरा सिंह ज्यादातर अपने फैशनेबल लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. अगर बात उनके ड्रेसिंग सेंस की जाये तो इंडियन लुक लेकर वो वेस्टर्न लुक में भी कहर ढा देती हैं.

अक्षरा लगीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी ज्यादा खूबसूरत: Akshara Singh

वेस्टर्न आउटफिट्स में अक्षरा सिंह को आपने ज्यादातर कहर ढाते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपके लिए अक्षरा सिंह के कुछ ऐसे लुक्स सामने लेकर आये हैं जिन्हे देखकर आप दांग रह जायेंगे. ऐसे नायाब एथनिक लुक्स हैं जिसे देख आपके दिल की धड़कन बढ़ जाएगी. और आप कहोगे वाह क्या ड्रेसेस हैं.

अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग के साथ फैशन आइकॉन तो बन ही चुकी हैं.साथ ही लोगों के दिल की धड़कन उनको देखते ही थम सी जाती है. लोगों का उनका हर एक लुक कातिल लगता है और ऐसे में वो अपने फैंस की पसंद का भी बहुत ध्यान रखती हैं.सोशल मीडिया पर लगातार फोटोस और वीडियोस शेयर करती रहती हैं.

देसी लिबास में कैसे वेस्टर्न लुक का तड़का

अक्षरा सिंह को ये भी अच्छे से पता है देसी लिबास में कैसे वेस्टर्न लुक का तड़का लगाना की बखूबी जानती हैं. वेस्टर्न लुक में कुछ फैंस उनको देखना बहुत ही पसंद करते हैं. और वो चाहती हैं की वेस्टर्न के साथ साथ इंडियन लुक को भी कैसे कैर्री किया जाये. और अपने फैंस के दिल को कैसे छू लिया जाये.

अब आप इस फोटो को ही देख लीजिए अक्षरा सिंह ने मिनिमल ज्वेलरी के साथ इस लुक को इतना इंट्रेस्टिंग बना दिया है कि यकीनन आपकी भी नजरें भी इस फोटो से नहीं हट पाएंगी. और उनके इस लुक को देखते ही रह जाओगे.

साड़ी को अपनी सुंदरता से और भी ज्यादा खास बना दिया: Akshra Singh

अक्षरा सिंह ने इस फोटो में जो साड़ी पहनी हुई है यह साड़ी दीपिका पादुकोण ने भी पहनी हुई थी. ऐसे में इन दोनों ही सेलिब्रिटीज ने साड़ी को अपनी सुंदरता से और भी ज्यादा खास बना दिया हैं. इसकी तारीफ होते नहीं बनती है.

पेस्टल कलर में अक्षरा सिंह को अक्सर पहने हुए देखा जाता है. पेस्टल कलर्स मैं एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. पेस्टल कलर से इनके लुक में चार चाँद लग जाते हैं.

अक्षरा सिंह का यह लुक सबसे अलग रहा है. अक्षरा सिंह ने मराठी क्वीन बनकर फैंस पर खूब बिजलियां भी गिराई हैं. इस लुक को सौ में से सौ नंबर दिए हैं फैंस ने.

Show More

Related Articles

Back to top button