Tunisha Sharma Death Case: शीजान के वकील ने लगाए Tunisha की मां पर आरोप, कहा- मां ने दबाया तुनिषा का गला
Tunisha Sharma Death Case: प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शीजान खान के वकील ने कहा है कि उनकी मां ने ही तुनिषा का गला दबाया था. उस वक्त तुनिषा जिस...

Tunisha Sharma Death Case: 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तुनिषा की मां ने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan mohammad khan) और उसके परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. आज यानी सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान के वकील ने कई खुलासे किए हैं. वकील ने दावा किया है कि अपने परिवार के साथ तुनिषा के अच्छे संबंध नहीं थे. वकील ने ये भी कहा कि एक्ट्रेस की मां ने उसका गला दबाया था.
तुनिषा का गला मां ने दबाया!: Tunisha Sharma Death Case
- प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शीजान खान के वकील ने कहा है कि उनकी मां ने ही तुनिषा का गला दबाया था.
- उस वक्त तुनिषा जिस सीरियल में काम कर रही थी, उसके डायरेक्टर को भी ये बात पता थी.
- इसके अलावा शीजान के वकील संजीव कौशल का भी जिक्र किया हैं.
- संजीव कौशल तुनिषा की मां के दोस्त हैं.
- वकील ने बताया कि तुनिषा संजीव से डरती थी.
- तुनिषा को संजीव की वजह से एंग्जाइटी इश्यूज आते थे.
- यही कारण हैं कि तुनिषा अपने दोस्त कंवर ढिल्लों के साथ 3 महीने तक रुकी थी.
Read Also-Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा की डेड बॉडी देख उनकी मां का हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो…
संजीव कौशल से डरती थीं तुनिषा: Tunisha Sharma
शीजान के वकील ने ये दावा किया है कि तुनिषा की कमाई उनकी मां अपने पास रखती थीं.
वह तुनिषा को एक भी पैसे नहीं देती थी.
अपने ही कमाए पैसों के लिए तुनिषा को अपनी मां के सामने बार-बार हाथ फैलाना पड़ता था.
तुनिषा की मां वनिता शर्मा पैसों के लिए उससे काफी सवाल-जवाब भी किया करती थीं.
शीजान के वकील ने आरोप लगते हुए कहा कि तुनिषा की मां ने संजीव के उकसाने पर एक बार उनका गला दबाने की कोशिश की थी.
इस दौरान तुनिषा का फोन भी तोड़ दिया गया था.
तुनिषा ने ये बात उस वक्त अपने सीरियल के डायरेक्टर से भी शेयर की थी.