Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा की डेड बॉडी देख उनकी मां का हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो…
Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की सुसाइड के बाद अब उनकी माँ ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमे उन्होंने शीजान खान पर...

Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की सुसाइड के बाद अब उनकी माँ ने एक वीडियो (Tunisha Sharma Mother Video) पोस्ट की है जिसमे उन्होंने शीजान खान (Sheezan Khan) पर उनकी बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं. तुनिषा शर्मा मर्डर केस में कई सवाल खड़े हो रहें हैं. एक तो ये कि क्या वाकई में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत सुसाइड थी या फिर कोई मर्डर या फिर इस केस में उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान का कोई लेना देना है भी की नहीं, क्या तुनिषा प्रेग्नेंट थी. इस केस में वो तीन बड़े खुलासे जो आपको पता होने चाहिए हम आपको यहाँ बतायेंगे…
- शनिवार को Ali Baba: Dastaan-E-Kabul के सेट पर मेकअप रूम में तुनिषा शर्म ने सुसाइड कर ली.
- इस मामले में उनकी माँ ने तुनिषा के बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई हैं कि शीजान ने तुनिषा को खुद की जान लेने के लिए उकसाया हैं.
- उसके बाद शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था.
- शीजान को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जहा से आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था.
- वहीँ इस मामले पर शीजान से पूछताछ कर रहीं पुलिस ने कई खुलासे किये हैं.
तुनिषा प्रेग्नेंट थी या नहीं: Tunisha Sharma Death
- तुनिषा की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में इस अफवाह का खंडन किया गया हैं.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में बताया गया कि तुनिषा शर्मा प्रेग्नेंट नहीं थी
दूसरा बड़ा खुलासा: Tunisha Sharma
- पोस्मॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक तुनिषा के शरीर पर कोई चोट या खरोच के निशान नहीं मिले हैं.
- एक्ट्रेस की मौत दम घुटने से यानि की फांसी लगा कर दम घुटने से हुई हैं.
- तुनिषा शर्मा की मौत हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या हैं.
घटना वाले दिन तुनिषा और शीजान ने साथ किया लंच: Sheezan Khan
- तुनिषा और उनके बॉयफ्रेंड शीजान ने घटना वाले दिन साथ लंच किया था.
- पुलिस ने बताया की घटना के दिन तुनिषा सुबह अपने घर से सेट पर जाने के लिए ख़ुशी ख़ुशी निकली.
- शूट खत्म होने के बाद तुनिषा ने शीजान के साथ मेकअप रूम में 3 बजे लंच भी किया था.
- लेकिन इसके 15 मिनट बाद ही ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा ने मेकअप रूम में फांसी लगा ली.
- अब 3 बजे से सवा तीन बजे के बीच क्या हुआ पुलिस इस पर अभी जांच कर रहीं है.
क्या लव जिहाद का हैं ये मामला…
तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद एक फिर से सोशल मीडिया पर लव जिहाद और श्रद्धा मर्डर केस की चर्चा हो रहीं हैं.
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और जामनेर के विधायक गिरीश महाजन ने भी कहा है कि ये केस लव जिहाद का हैं.
खैर आज कल कहले कि अगर लड़का लड़की एक ही धर्म से नहीं आते हैं तो वो लोव जिहाद केस by default बन जाता हैं.
फिलहाल जांच जारी हैं और अब आगे कई खुलासे हो सकते हैं.