Union Budget 2023: टैक्स स्लैब में कटौती से लेकर क्या महंगा क्या सस्ता, क्या हुए बड़े ऐलान
Union Budget 2023: बजट 2023-24 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बुधवार को पेश किया. इस बार का बजट महिलाओं...

Union Budget 2023: बजट 2023-24 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बुधवार को पेश किया. इस बार का बजट महिलाओं, मिडिल क्लास, किसान पर फोकस करके जारी किया गया है. मिडिल क्लास को सरकार ने टैक्स स्लैब में राहत दी है, जिसका लंबे समय आम आदमी को इंतजार था. टैक्स स्लैब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कटौती समेत कई बड़े ऐलान भी किये. सात लाख तक की कमाई वालों को टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) में कटौती के बाद अब कोई भी टैक्स नहीं देना पडे़गा. महिला बचत सम्मान योजना बजट में वित्त मंत्री ने लॉन्च करने का भी ऐलान किया है. इसके साथ-साथ बड़ा ऐलान बजट में बुजुर्गों के लिए भी किया गया है. बचत योजना की सीमा वित्त मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की कर दी जाएगी. बजट की खास बातें आइये जानते हैं….
क्या-क्या है इस बार के बजट में: Union Budget 2023
- इनकम टैक्स के स्लैब में सरकार ने नए टैक्स रिजीम के तहत बदलाव किए हैं. 0-3 लाख रुपये व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर अब की सालाना इनकम तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये तक 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी.
- 2.40 लाख करोड़ रुपये का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए किया, जो अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट है. 2013-14 में साथ ही यह साल रेलवे को दिए गए पैसे का करीब 9 गुना है.
- रक्षा बजट का ऐलान निर्मला सीतारमण ने 5.94 लाख करोड़ किया. नए हथियारों की खरीद इस बार के रक्षा बजट में सरकार ने की, रक्षा क्षेत्र से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर,सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भर भारत पर अच्छा खासा जोर दिया है.
- वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि कस्टम ड्यूटी, सरचार्ज दर, सेस में बदलाव किया गया है. खिलौनों पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी घटाकर 13% किया गया यानी अब खिलौने सस्ते हो जाएंगे. साइकिल को भी इसके अलावा सस्ता किया गया है. कस्टम ड्यूटी में लिथियम आयन बैटरी पर राहत दी गई है. वहीं, चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. इससे चांदी थोड़ी महंगी हो जाएगी. वहीं, किचन इलेक्ट्रिक चिमनी और सिगरेट महंगी होगी भी महंगी हो जाएगी.
- एजुकेशन बजट में वित्त मंत्री ने बताया कि अगले तीन सैलून में 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए 38 हजार शिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी. इससे लोगों के रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. वहीं बच्चों की एजुकेशन सिस्टम भी बेहतर होगा.
- अगले वित्त वर्ष (financial year) में GDP के 5.9% पर रहेगा राजकोषीय घाटा (Fiscal deficit).अगले वित्त वर्ष के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के राजकोषीय घाटा (Fiscal deficit) के GDP के 5.9% पर रहने का अनुमान जताया.
- वित्त मंत्री ने कहा कि 2,200 करोड़ रुपये के एक्सपेंडिचर से हाई वैल्यू औद्यानिकी फसलों के लिए रोग-मुक्त, क्वालिटी वाले पौध सामाग्री की सुलभता बढ़ाने के लिए सेल्फ डिपेंडेंट स्वच्छ पौध कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा.
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज का वित्त मंत्री ने ऐलान किया. इसके जरिए क्राफ्ट्समेन और दस्ताकार की क्वालिटी में सुधार लाया जायेगा, बड़े बाजार तक उनके उत्पादों को पहुंचाने और MSME वैल्यू चेन से जोड़ने की प्रयास भी किया जायेगा.
- बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बच्चों और किशोरियों के लिए एक नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (National Digital Library) बनाने का भी प्रस्ताव रखा है. कोरोना महामारी के दौरान इससे जरिए बच्चों की पढ़ाई को हुई हानि की भरपाई की जाएगी.
- बचत पत्र योजना महिला सम्मान से शुरू होगी. 2 लाख की बचत इसमें महिलाओं पर 7.5%का इंट्रेस्ट मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता (Senior Citizen Account ) स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.