UP Board Exams 2023: UP Board परीक्षा की डेट शीट हो सकती है आज जारी! ऐसे कर सकेंगे चेक
UP Board Exams 2023: कक्षा 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)...

UP Board Exams 2023: कक्षा 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही डेटशीट जारी करेगा. अपना रिजल्ट छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा की डेट शीट चेक करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
रिजल्ट छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं: UP Board Exams 2023
इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की क्लास की परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. जिनमें से 12वीं कक्षा के लिए 27,50,871 और 31,16,458 विद्यार्थियों ने क्लास 10वीं के लिए पंजीकरण किया है. वहीं, कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए बोर्ड की तरफ से मॉडल पेपर भी जारी किए हैं. जिन्हें स्टूडेंट्स आधिकारिक साइट upmsp.edu पर जाकर डाउनलोड भी कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा में इस बार उत्तर पुस्तिकाओं (Answer Sheets) में बार कोड (Bar Code) का उपयोग किया जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार डेट शीट बोर्ड एग्जाम के लिए आज जारी हो सकती है. हालांकि बोर्ड की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. डेटशीट चेक करने के लिए छात्र बोर्ड परीक्षा की आधिकारिक साइट पर नजर बनाकर रखें.
डाउनलोड कर पाएंगे इन स्टेप्स की मदद से डेटशीट: Date Sheet
1- सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
2- इसके बाद स्टूडेंट्स अपडेट और डाउनलोड सेक्शन में जाएं.
3- फिर छात्र 10वीं या 12वीं की डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
4- अब स्टूडेंट्स पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें.
5- अंत में विद्ययार्थी डेटशीट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.