Wrestlers Protest Update: हम अपनी लडाई का राजनीतिकरण नहीं चाहते…

wrestlers Protest Update: कुश्ती संघ अध्यक्ष के विरूद्ध जंतर मंतर पर धरना दे रहे भारतीय ओलंपिक पहलवानों का विरोध प्रदर्शन एक राजनीतिक मोड पर आ खडा हुआ जब दिग्गज वामपंथी नेता वृंदा करात (Vrinda Karat) पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने को पहुँची । वामपंथी नेता की उपस्थिति पर बजरंग पूनिया (Bajarang Punia) ने हाथ जोडकर वृंदा से अपील किया कि मैडम प्लीज आप मंच पर ना आए हम अपनी लडाई लड सकते है। हम अपनी लडाई का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते है ।
Wrestlers Protest Update: बबिता फोगाट भी पहुँची जंतर-मंतर
Wrestlers Protest Update: वृंदा करात से पहले पहलवान बबिता फोगाट भी धरने में पहलवानों से मिलने पहुँची और उन्होंने बताया बताया कि वे सरकार का पक्ष लेकर आई हैं। बबिता ने कहा कि सरकार पहलवानों के साथ है । बबीता ने कहा, मेरी कोशिश है कि मैं आज ही समाधान करवा दूं। ये कोई छोटी बात नहीं है, धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है। मैं भरोसा दिलाती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी।
Wrestlers Protest Update: सरकार का धन्यवाद देता हूं-बजरंग पूनिया
वहीं बजरंग पूनिया (Bajarang Punia) ने आज यहां कहा कि, हम सरकार का सम्मान करते हैं। जब हमारी मांग पूरी हो जाएगी तब धरना खत्म हो जाएगा। स्टेट की फेडरेशन में भी ऐसे ही लोग बैठे हैं, वह भी भंग हो। कुश्ती को एक नए जीवन की जरूरत है। जो लोग खिलाड़ियों की आवाज उठा रहे हैं उनको धमकी दी जा रही है। बजरंग आगे बोले, सरकार का धन्यवाद देता हूं- सूत्र से पता चला है अध्यक्ष विदेश भागने की तैयारी में हैं।